सिंहेश्वर, मधेपुरा/ नगर पंचायत सिंहेश्वर स्थित राम- जानकी ठाकुरबाड़ी में लायंस क्लब सिंहेश्वर के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ढोल बाजे गाजे के साथ लायंस क्लब सिंहेश्वर, मधेपुरा और मुरलीगंज के सदस्यों ने समारोह में भाग लिया. इस दौरान चिकित्सक, इंजिनियर और मिडिया कर्मी सभी होली के गीत पर ठुमके लगाते रहे. बीच- बीच में लायंस क्लब सिंहेश्वर के द्वारा पेश किए लजिज व्यंजन का स्वाद भी लेते रहे. वही होली संगीत के धुन पर मधेपुरा अध्यक्ष मनीष सर्राफ, पुर्व अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू, डॉ रमण कुमार, बीआर आक्सफोर्ड के डायरेक्टर मानव सिंह, सिंहेश्वर के अध्यक्ष डॉ एसके सुधाकर, सचिव संजीव कुमार भगत, चंद्रशेखर कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, जेएनकेटी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंजनी कुमार, डॉ हिमांशु, जिला स्वर्णकार संघ अध्यक्ष इंद्र देव स्वर्णकार, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, अनिल भगत, मुकेश शर्मा, मुकेश गुप्ता ने खूब मस्ती किया.

विज्ञापन
कार्यक्रम की शुरुआत फार्मर प्रेसिडेंट डॉ एसएन यादव के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा पर अबीर चढ़ा कर की गई. उसके बाद सभी ने एक दुसरे को अबीर लगाकर हिन्दू संस्कृति की छाप छोड़ी. छोटे चिकित्सकों ने बड़ों के पैर छुए और बड़ों ने माथे पर अबीर का तिलक लगा कर अपना प्यार और आभार प्रगट किया. उसके बाद एक से एक जोगीरा गीतों से महफ़िल ऐसे सजा की सभी लोग रुके नहीं. कार्यक्रम का संचालन आर आर ग्रीनफील्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने किया.
मौके पर बाबा मंदिर के पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, लायंस सुदेश शर्मा, राकेश कुमार रंजन, मुरलीगंज के सदस्य डॉ रुपेश कुमार, प्रणय सहाय, डॉ अन्नत कुमार, इंद्र नील घोष, डॉ सुनील कुमार, नीरज कुमार, सुधाकर पांडेय, डॉ बीएन भारती, सिद्धार्थ कुमार, गणेश पुजा समिति के अध्यक्ष राकेश रमानी, सहित कई गणमान्य मौजूद थे.