रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज, मधेपुरा/ मुरलीगंज नगर पंचायत में करोड़ों की लागत से हाई मास्ट लाइट लगा दी गई है। कुछ को छोड़कर बाकी सारे लाइट बिना रोशनी के आते जाते हुए लोगों का मुंह निहारते रहता है।नगर पंचायत प्रशासन इसे दुरुस्त नही कर पा रही है। दुर्गा चौंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिनेमा चौंक, गौशाला चौंक, मिडिल चौंक, झील चौंक सहित विभिन्न चौक पर लगें हाई मास्ट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गई हैं।
लोगों का यह दावा हैं कि करीब एक साल से ज्यादा हो गया सभी लाइट खराब परी हैं।लोगों का यह भी कहना है कि शहर में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है चोर द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।यदि यह लाइट जलती रहती हो तो चोरी की घटना में कुछ कमी जरूर होती।
इस बाबत जब नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले सोडियम लाइट लगाया गया था लेकिन अब बदल कर एलईडी लाइट लगवाने की दिशा में कार्य की जा रही है ।