Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

गुरुजी छात्रा को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने अब कर लिया गिरफ्तार

- Sponsored -

अमित कुमार/घैलाढ़, मधेपुरा/ घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव वार्ड नंबर 1 स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक ने छात्रा का अपहरण कर लिया। पुलिस ने इक्कीस दिन बाद अब आरोपी शिक्षक और छात्रा को बरामद कर लिया है।मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक राजू कुमार के पास रोहिणी (काल्पनिक नाम) पढ़ने जाती थी। इसी बीच आज से इक्कीस दिन पूर्व उक्त छात्रा जब छुट्टी के बाद घर वापस नहीं आई तो थाना में मामला दर्ज करवाया गया।परिजनों की शिकायत पर पुलिस तत्काल हड़कत में आई और 21 रोज बाद आरोपी टीचर राजू कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर कमालपुर गांव से ही निवालिक छात्रा के साथ गिरफ्तार कर  बरामद कर लिया है. 

घैलाढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक राजू कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. छात्रा को न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 का बयान कराया जाएगा साथ ही  मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी जाएगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.