नौशाद आलम | कोसी टाइम्स, चौसा (मधेपुरा) | चौसा प्रखंड के बड़की बढ़ोना गांव में अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 115वें महाधिवेशन की पूर्ण सफलता को लेकर बुधवार को भव्य भूमि पूजन का आयोजन किया गया। यह भूमि पूजन पूज्यपाद संत स्वामी धीरेंद्र जी महाराज की जन्मभूमि पर संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुखिया पप्पू शर्मा, बंटी भगत, अनिल भगत, गोपाल यादव, सौरव कुमार संगम, दिलीप मंडल, राजीव भगत, मुन्ना कुमार, बिपिन शर्मा, आनंत शर्मा, दीपक शर्मा सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने सत्संग श्रवण कर महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा महाप्रसाद ग्रहण कर आनंदित हुए।
पूर्व मुखिया सुनील कुमार यादव ने बताया कि यह महाधिवेशन 14, 15 एवं 16 मार्च को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोशनी, पंडाल, पेयजल एवं रहने–खाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि दूर-दराज से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आयोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भूमि पूजन स्थल से प्रभात फेरी भी निकाली गई। यह प्रभात फेरी अरसंडी, तेतरी टोला, पहाड़पुर बासा, घोषई, रामनगर, केलाबाड़ी और चौसा होते हुए पुनः भूमि पूजन स्थल पर आकर समाप्त हुई।
आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का उत्साहजनक सहयोग मिल रहा है। आयोजकों ने विश्वास जताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह महाधिवेशन आध्यात्मिक शांति, सामाजिक समरसता और भक्ति भाव का संदेश देगा।















