मधेपुरा/ शहर के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को ग्रीन-डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 6 से 10 के बच्चों के बीच पर्यावरण विषय पर आयोजित चित्रों एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या रेखा गांगुली और शिक्षकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों एवं मॉडलो का अवलोकन किया।
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित मॉडल बनाए, कुछ बच्चों ने पर्यावरण से हटकर भी कई आकर्षक माडल बनाए। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल में मधेपुरा स्मार्ट सीटी,जिसे कक्षा आठ की छात्रा दो जुड़वां बहनें श्रैया-श्रुति ने बनाया, अयोध्या का राम मंदिर जिसे कक्षा आठ की छात्रा संस्कृति ने बनाया, कागज से गणपति की मूर्ति जिसे कक्षा आठ की छात्रा प्रकृति ने बनाया, पवन चक्की से ऊर्जा उत्पादन जिसे कक्षा आठ के छात्र शैशव और अरमान ने बनाया तथा केदारनाथ मंदिर का प्रारूप जिसे कक्षा आठ की छात्रा श्रुति कुमारी ने बनाया था।
इसके अलावे भी कई बच्चों के कई माडल और चित्र का काफी आकर्षक थे।