आलमनगर, मधेपुरा प्रतिनिधि/आलमनगर थाना क्षेत्र के प्रखंड परिसर के सामने असंतुलित कार के ठोकर से नाना की मौत, नाती घायल।
घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत वार्ड नंबर 8 निवासी 60 वर्षीय चंद्रदेव राम पिता ससतु राम अपने नाती सिंहार पंचायत के तिलकपुर गांव निवासी रिंकू राम के 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का आधार कार्ड बनवाने आलमनगर प्रखंड परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर आया था ।आधार कार्ड बनने में विलंब को देखते हुए प्रखंड
परिसर के सामने खड़े चंद्रदेव राम एवं 11 वर्षीय अभिषेक कुमार को कुचलते हुए कर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।

विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी आनंन फानन में आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाय। 60 वर्षीय चंद्रदेव राम की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही 60 वर्षीय चंद्रदेव राम की मौत हो गई।
घटना में जख्मी अभिषेक कुमार का इलाज चल रहा है। जिसे चिकित्सकों के द्वारा खतरे से बाहर बताया गया।
Comments are closed.