Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

- Sponsored -

मो. मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेंही उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार से 11 दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के मौके पर यज्ञ स्थल से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से कुमारखंड मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे होते हुए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय होते हुए, सखुवा टोला , सिंहपुर चकला, खेदन महाराज के आगे होते हुए नल पुल के समीप सुरसर नदी में सभी कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए कुमारखंड सिनेमा रोड, डोडी स्थान, दुर्गा स्थान, बभन टोली, पुराना थाना समीप होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां पर कलश को स्थापित कर सभी कुंवारी कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण कर घर लौटे। युवा, बुजुर्ग,महिला अन्य लोगों में भक्ति  के माहौल में सभी डूबे हुए नजर आए। हर तरफ भक्ति का माहौल नजर आया।

विज्ञापन

विज्ञापन

महायज्ञ की शुरुआत प्रवचन करने के लिए आए जगतगुरु स्वामी श्री नारायण दास जी महाराज के साथ-साथ अन्य कई संत गण पधार रहे हैं। यज्ञ स्थल पर शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, शौचालय नि:शुल्क व्यवस्था कमेटी की ओर से किया गया है।

मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद बाबा,नरेश साह, पंकज कुमार, सुरेंद्र यादव, अरविंद यादव, चंदेश्वरी यादव, कपिल देव यादव, बृजेश कुमार, अनिल ततमा, छोटू झा, अनमोल यादव, मुन्ना सम्राट समेत समस्त कुमारखंड ग्राम वासी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.