Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

माँ देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

- Sponsored -

मधेपुरा/  स्वर्गीय माँ देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सिंहेश्वर के मवेशी हाट के ऐतिहासिक मैदान पर दीप प्रज्वलित कर हुआ जिसका भव्य शुभारंभ आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा राजेश कुमार राजू के पिता सिंघेश्वर महतो, नगर पंचायत सिंघेश्वर की अध्यक्ष पूनम कुमारी, उप प्रमुख सिंघेश्वर प्रखंड मुकेश कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सूरज सिंह, पूर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, लायंस क्लब सिंघेश्वर के अध्यक्ष डॉ सुधाकर, सचिव संजीव भगत, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक निखिल भास्कर, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू, राकेश रंजन आदि ने संयुक्त रूप से किया. यह मैच अगले नौ दिन तक चलेगा जिसमे कुल सोलह टीम भाग ले रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

उद्घाटन के बाद पहला मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा की टीम ने 138 रन का टारगेट सहरसा की टीम को दिया जिसका पीछा करते हुए सहरसा की टीम ने मात्र 13 ओवर दो दो बाल में 142 रन बनाकर मैच जीत लिया. सहरसा की ओर से शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच सहरसा के निलेश को दिया गया. इस मैच का प्रायोजक आर. आर.  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गौरव कुमार, मनोज राणा, वार्ड पार्षद प्रदीप राम, शंकर चौधरी, रणजीत सिंह, सुनील कुमार यादव, मुकेश यादव, रोहित सिंह, कप्तान महबूब हसन, सुशील मोदी, आशीष कुमार, सत्यम भारद्वाज, सत्यम सिंह, ललन झा, मनीष रोशन, दीपक, मासूम, रामानंद, सलाम आदि प्लेयर का अहम योगदान रहा. वही निर्णायक की भूमिका में सरोज कुमार, सोनू झा और कॉमेंटेटर सुमित कुमार, सुशील झा, महबूब हुसैन रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.