चौसा के लाल को राज्यपाल ने प्रदान किया दो गोल्ड मेडल
धनंजय कुमार को एम.ए (म्यूजिक) क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी टॉपर एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग टॉपर घोषित
कोसी टाइम्स ब्यूरो मधेपुरा
कहा जाता है कि…….कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता…..एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…..
चौसा प्रखंड के सोनवर्षा निवासी धनंजय कुमार ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के 47वें दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-2020 (स्नातकोत्तर) के अंतर्गत मेरिट में प्रथम स्थान पाकर दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर मधेपुरा जिले का नाम रोशन किया।यह पदक बिहार के माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी के कर कमलों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा कुलपति प्रो० डॉ० जवाहर लाल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।धनंजय को एम.ए (म्यूजिक) क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी टॉपर एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग टॉपर घोषित किया गया है।
धनंजय ने विश्वविद्यालय संगीत विभाग से एम०ए म्यूजिक की पढ़ाई संपन्न की है तथा भागलपुर के पंडित गोपालकृष्ण मिश्रा से विधिवत भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है।
इनके पिता मनमोहन शर्मा एवं माता श्रीमती लालमणी देवी है।धनंजय ने देशभर के कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति से कला जगत में अपना नाम स्थापित किया है।उनके इस सम्मान से संगीत जगत के साधकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।श्री कुमार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा देना चाहते हैं।वर्तमान में भागलपुर में रह कर नेट/जेआरएफ की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सुनील कुमार तिवारी,पूर्व विभागाध्यक्षा डॉ० रश्मि पुरियार, डॉ० निशा झा,डॉ० किरण सिंह तथा डॉ० अभिषेक तुषार सहित सभी गुरुजनों तथा अपने परिवारजनों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए अपने प्रथम गुरू स्व० बिन्देश्वरी शर्मा जो कि उनके दादाजी हैं,को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है।
धनंजय कुमार जी को तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा दो गोल्ड मेडल राज्यपाल के हाथों प्रशस्ति पत्र मिलने पर चौसा में खुशी की लहर दौड़ गई है।साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा कि धनंजय कुमार जी को गोल्ड मेडल मिलना चौसा ही नही वरन मधेपुरा जिले के लिए गौरव की बात है।उन्होंने बधाई देते हुए हमेशा अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने को कहा।उनके बड़े भाई संतोष कुमार का कहना है कि यह उनके परिवार के लिए गौरव का विषय है।
बधाई देने वालों में सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी,अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, आशीष कुमार,शेफाली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अशोक कुमार,जाप नेता रितेश रंजन,प्रिंस कुमार,कुन्दन घोषईवाला,स्वीटी यादव,मनीष कुमार यादव,कवि प्रमोद सूरज,अधिवक्ता विनोद आजाद,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह,मनोज राणा,नवनीत कुमार,मनौवर आलम समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।