Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

गोपाष्टमी महोत्सव का प्रारंभ : विधि विधान से हुआ राधा-कृष्ण एवं गाय की पूजा

दो से आठ नवंबर तक होगा कृष्ण लीला - नौ से 11 नवंबर तक होगा महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम

- Sponsored -

मधेपुरा/ 1896 में स्थापित श्री मधेपुरा गोशाला परिसर में मंगलवार को विधि-विधान के साथ गोपाष्टमी महोत्सव का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण एवं गाय के पूजन से प्रारम्भ हो गया। पूर्वाह्न दस बजे पंडित बचनदेव झा के निर्देशन में पूरे विधि-विधान से गोपाष्टमी पूजन किया गया। गोपाष्टमी पूजन में जजमान के रूप में गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी एवं उनकी धर्मपत्नी रिंकी यदुवंशी शामिल हुए।

पूजन में सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी एवं गणेश का पूजन किया गया। सभी भगवान को नया अंगवस्त्र एवं 56 भोग लगाया गया। साथ ही गोशाला परिसर में दर्जनों गायों को सिंदूर, वस्त्र ईवा फूल व गंगा जल के साथ पूजा अर्चना किया गया तथा सभी गायों को फल एवं मिष्टान खिलाया गया। पूजन में सभी गायों को नया रस्सी एवं गोकर्मियों को नए वस्त्र दिए गए। पूजन का समापन आरती से किया गया तत्पश्चात श्रद्धालुओं को खीर, लड्डू, बुनिया आदि प्रसाद के रूप में परोसा गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

ज्ञातव्य हो कि गोपाष्टमी महोत्सव के अगले पड़ाव में दो से आठ नवंबर, 22 तक मथुरा-वृंदावन से आये कलाकारों की द्वारा कृष्ण लीला/राषलीला की प्रस्तुति प्रतिदिन संध्या सात बजे से 11 बजे रात्रि तक होगी।
महोत्सव का मुख्य आयोजन नौ से 11 नवंबर 22 तक होगा जिसमें स्थानीय नवोदित तथा स्थापित कलाकारों के अलावे राज्य एवं राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कलाकारों के द्वारा गीत, संगीत, नृत्य एवं लोकगाथा लोकगीत आदि की प्रस्तुति होगी।

गोपाष्टमी पूजन में मुख्य रूप से गोशाला अध्यक्ष-सह-अनुमंडल पदधिकारी नीरज कुमार, डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, मनीष शर्राफ, राजेश शराफ, रविन्द्र प्रसाद यादव, प्रो अशोक पोद्दार, डॉ ललन कुमार, डॉ संजीव कुमार, चंद्रशेखर पांडेय, आनंद कुमार, डॉ शंकर मिश्रा समेत दर्जनों भक्तजन शामिल हुए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.