मधेपुरा/ बीते गुरुवार को चिरप्रतीक्षित गोपाष्टमी महोत्सव 25 का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से मधेपुरा गोशाला के उपाध्यक्ष डॉ आरके पप्पू, गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी, गोशाला कार्यकारिणी सदस्य डॉ संजय कुमार एवं आरआर ग्रीनफील्ड स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। गोशाला सचिव के संचालन में चले कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए डॉ आरके पप्पू ने कहा कि इस महोत्सव का प्रारंभ हमलोगों ने राधा कृष्ण संगम के बैनर तले ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी के नेतृत्व में 2015 में किया गया था। 2017 में हमलोगों ने महोत्सव उदघाटन के लिए तत्कालीन कला संस्कृति मंत्री, बिहार सरकार कृष्ण कुमार ऋषि को आमंत्रित किया था। हमलोगों के अनुरोध पर तत्कालीन मंत्री ने इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की बात कही। पुनः हमलोग घोषणा के अनुरूप तत्कालीन मंत्रीजी से लगातार मिलते रहे और परिणामस्वरूप 2018 में इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला। यानी जिस बीज का अंकुरण हमलोगों ने किया वह आज वटवृक्ष का रूप धारण कर लिया है जिससे मुझे अपार खुशी हो रही है।
मौके पर पवनहंश आंख अस्पताल के निदेशक डॉ संजय ने कहा कि प्रारंभ से ही इस महोत्सव के लिए जो भी सहयोग मांगा गया मैने पूरा करने भरसक प्रयास किया जिसका प्रतिफल है कि आज यह महोत्सव सरकारी महोत्सव में परिणत हो गया है। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए आर आर ग्रीनफील्ड के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि यह महोत्सव गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी एवं गोशाला उपाध्यक्ष डॉ आरके पप्पू के कठिन मेहनत का प्रतिफल है और कला संस्कृति के क्षेत्र में इन्होंने मधेपुरा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कार्यक्रम में कोलकाता से आए हुए मेहमान कलाकारों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुरुआत किया तथा भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया।














