Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

10वीं एंव 12 वीं पास बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए ओमेगा कर रही है नए बैच की शुरुआत

- Sponsored -

दरभंगा/ इंजीनियरिंग एंव मेडिकल की तैयारी के लिए मिथिला का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर, मिर्जापुर दरभंगा इंजीनियरिंग, मेडिकल व् बोर्ड की तैयारी के लिए तीन नये बैच की शुरुआत कर रही है। नये बैच में विद्यार्थियों को 11 वीं एंव 12 वी बोर्ड, मेडिकल, जेईई मेंस एंव एंडवास की तैयारी कराई जायेगी। जो छात्र एंव छात्राएं 12 वीं पास कर 2026 में होने वाली आईआईटी एंव नीट की परीक्षा की तैयारियां करना चाहते हैं उनकें लिए ओमेगा टारगेट नीट बैंच 19 मई वहीं टारगेट जेईई 26 मई से आरंभ होने जा रही है।वही दसवीं पास होने वाले बच्चो के लिए एक नया नरचर बैच लेकर आ रही है वो 22 मई से शुरू हो रही हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं संस्थान के डायरेक्टर सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है कि मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार में शौक्षणिक वातावरण हो जिसके लिए संस्थान पिछले कई वर्षों से लगातार आई आई टी, मेडिकल व् बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपनी उपयोगिता सिद्ध किया है। संस्थान का उद्देश्य स्पष्ट है बेहतर और सर्वाधिक रिजल्ट देना साथ हीं बच्चों को आईआईटी एंव मेडिकल के तैयारी के लिए कहीं बाहर जाने की मजबूरी नहीं हो। उनके लिए टारगेट नीट बैच 19 मई से वहीं टारगेट जेईई 26 मई से शुरू किया जा रहा हैं वहीं जो बच्चे इस बार दसवीं की परीक्षा पास कियें है उनके लिए ओमेगा नरचर बैच जो 22 मई से शुरू हो रही हैं जिससे जो बच्चे भविष्य में डॉक्टर या इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहते हैं । उनको आसानी होगी ।

वहीं उन्होंने बैच के बारें में बताया कि नए बैच में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को उनके 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट के आधार पर संस्थान स्कॉलरशिप (छूट) दे रही है। आपको बता दें कि ओमेगा स्टडी सेंटर के हजारों छात्रों का चयन विगत कुछ वर्षों में देश के प्रसिद्ध विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एंव दर्जनों मेडिकल कॉलेजों में हुआ है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply