मधेपुरा/मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत रजनी गोठ वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार की देर रात के करीब दो बजे आग लग जाने से एक बकरी फॉर्म समेत आवासीय घर जलकर राख हो गया।
बताया गया कि गृह स्वामी योगेश कुमार अपने बकरी फॉर्म सह आवासीय घर में अपने परिवार के साथ सो रहे थे। रात के करीब दो बजे अचानक से आग की लपटे उठने से उसकी नींद खुल गई। बाहर निकल कर देखा तो उसके आवास से सटे बकरी फॉर्म में आग लग चुकी थी। शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामिणों के सहयोग से तत्काल आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था । तत्काल ही इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है।
पीड़ित योगेश कुमार ने बताया कि दमकल व ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसका बकरी फॉर्म समेत उसमे बंधी चालीस बकरियां जल गई। साथ ही उसके घर में रखा एक लाख रूपया नगद जो कि वह कल ही बैंक से ऋण लिया था वह भी जल गया। उन्होंने बताया कि घर में रखे घरेलू सामान फ्रनीचर, आनाज,कपड़े, बर्तन गैस सिलेंडर,सभी कागजात समेत लाखो से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है।
अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित योगेश कुमार ने अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।