• Public Issues
  • श्रावण और भादो माह के लिए की गई आम बैठक

    सिंहेश्वर, मधेपुरा/ आगामी श्रावण और भादो के लिए सुप्रसिद्ध देव नगरी सिंहेश्वर में सोमवार को एसडीओ सह मंदिर न्यास समिति के सचिव धीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें सावन व भादो माह में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों पर विशेष ध्यान दिया गया. मेन रोड पर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सिंहेश्वर, मधेपुरा/ आगामी श्रावण और भादो के लिए सुप्रसिद्ध देव नगरी सिंहेश्वर में सोमवार को एसडीओ सह मंदिर न्यास समिति के सचिव धीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें सावन व भादो माह में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों पर विशेष ध्यान दिया गया.

    मेन रोड पर लगने वाले जाम, शिवगंगा की सफाई, मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मंदिर के आसपास की गंदगी, रात्रि में मेन रोड में रोशनी की व्यवस्था, अतिक्रमण, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, नारियल विकास बोर्ड, दुर्गा चौक, महावीर चौक, धन्यवाद चौक सहित अन्य जगह पर बेरियर, ऑटो या ई रिक्शा सहित भारी वाहन का मुख्य बाजार में प्रवेश वर्जित, शौचालय व स्नान की पर्याप्त व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में पर्याप्त पेयजल का प्रबंध, चापाकाल का मरम्मत, डाक बम के लिए विशेष व्यवस्था, बाबा के गर्भ गृह के सामने एलसीडी लगाया जाय जिसमें शिवलिंग का दर्शन श्रद्धालु कर सके, श्रद्धालु के ठहरने के लिए आश्रय स्थल, मंदिर गेट से शिवगंगा पोखर तक श्रद्धालुओं के लिए सेड, सीसीटीवी को पूर्ण रूप से दुरुस्त,पर विशेष बल दिया गया. इसके साथ- साथ बाईपास के सड़क को दुरुस्त करने की बात कही गई.

    बेरियर की सुविधा:- सावन माह के रविवार व सोमवार एवं भादो माह में रविवार को पुर्व में नारियल विकास बोर्ड, पंडा निवास, सत्तु गली, दुर्गा चौक एवं मंदिर शिवगंगा के दक्षिण पुर्व कोण के पास पुर्व में भी बेरियर होती थी लेकिन इस बार पांचों जगहों के अलावा शर्मा चौक, राम जानकी ठाकुरबाड़ी, मेन रोड पुल के पास भी बेरियर की व्यवस्था करने की बात कही गई. जिससे ऑटो मुख्य बाजार ना आ पाये और जाम से छुटकारा मिलें.

    होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:– सार्वजनिक बैठक में मौजुद एसडीएम धीरज कुमार ने बताया कि सावन और भादो माह में दुर दराज एवं स्थाीनय लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. जिसमें पुरुष पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मंगवाये जायेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये मंदिर के साथ साथ सभी बेरियर पर पुलिस बल मौजुद रहेंगे.

    स्वयंसेवी संस्था का भी होगा योगदान:- स्थानीय संस्था के लड़के मंदिर परिसर एवं विभिन्न जगहों पर अपना योगदान करेंगे. बताया गया कि वोलेंटियर लड़कों का पहचान पत्र मंदिर न्याास समिति कि ओर से निर्गत किया जायेगा. मौके पर मंदिर न्यास समिति सदस्य सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, बीडीओ आशुतोष कुमार, प्रबंधक अभिषेक आनंद, मनोज ठाकुर, अशोक भगत, राजेश कुमार, दीपक यादव, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, पंकज भगत, मिलन, सागर यादव, भास्कर कुमार निखिल, सरोज कुमार सिंह, कन्हैया ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी, मनीष कुमार, गोविंद कुमार, अरुण कुमार, अशोक साह, हरिओम सहित अन्य मौजूद थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।