मधेपुरा/महागठबंधन की एकता और सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की मंगल कामना के साथ साथ उनको पीएम बनाने के लिए मधेपुरा में गायत्री साधकों द्वारा सुक्ष्म आध्यात्मिक प्रयास की शुरुआत आज से की गई। इसके तहत मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 4 स्थित श्री कृष्ण गौशाला मंदिर परिसर में करीब 60 साधकों द्वारा गायत्री संकल्प लिया गाया। बताया गया कि यह संकल्प का कार्यक्रम मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले में अगले 4 महीने तक जारी रहेगा। जिसके बाद आगामी 6 दिसंबर को विशाल यज्ञ के माध्यम से इसकी पूर्णाहुति दी जाएगी।
इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक और साधक पूर्व प्रमुख ई. कौशल कुमार ने कहा कि देश के खराब हालात एवं जनता के बीच मचे हाहाकार के बीच नीतीश कुमार ही वह चेहरा है जो भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब जब देश की एकता अखंडता और सामाजिक व्यवस्था पर प्रहार हुआ है तब तब बिहार से एक नायक उभरे हैं, वहीं इस देश को शोषण और दमन से मुक्ति दिलाए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना चंद्रगुप्तमौर्य, समुद्रगुप्त और विक्रमादित्य से की। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र वेद का मूल मंत्र है और इसमें इतनी शक्ति है कि यह ब्रह्मांड के हर शक्ति को प्रभावित कर सकता हैं। यदि दो हजार लोग मिलकर सच्चे मन और शुद्ध हृदय से इस मंत्र का जाप करेंगे तो निश्चित तौर पर नीतीश कुमार देश के पीएम बनेंगे।