मधेपुरा | मधेपुरा जिले की गायत्री कुमारी का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर से अंडर-17 बालिका हैंडबॉल वर्ग में हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी तक सोमनाथ, गुजरात में आयोजित की जाएगी।
गायत्री उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) की कक्षा 9 की छात्रा हैं। मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया।
गायत्री के चयन से विद्यालय, पंचायत मधुबन गांव (उदा, वार्ड संख्या-3) सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनंदन कुमार ने कहा कि गायत्री शुरू से ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रही हैं; उनका चयन विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और इससे अन्य छात्र-छात्राएं भी खेलों के प्रति प्रेरित होंगे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अनुदेशक नीरज कुमार सहित शिक्षकों—अभय ठाकुर, रविंद्र कुमार, अजय कुमार राय, रतन कुमार, विनीत कुमार, सुशील कुमार, रत्नेश कुमार तथा शिक्षिकाओं—महारानी कुमारी, काजल कुमारी और रानी कुमारी ने शुभकामनाएं दीं।
गायत्री के पिता वीरेंद्र महतो (दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण) ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताया, जबकि माता पुष्पा देवी ने इसे मेहनत का फल बताया। संघ के अध्यक्ष राजनंदन कुमार ने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत उन्हें निखारने की है। प्रशिक्षक नीरज कुमार के मार्गदर्शन में तैयारी कर गायत्री राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची हैं। राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार रंजन ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














