मधेपुरा/ पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मधेपुरा गोशाला प्रबंध समिति का चुनाव बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-श्री मधेपुरा गोशाला के पदेन अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गौशाला निर्वाचन का चुनाव बिहार गौशाला एक्ट-1953 की धाराओं के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा ने विधि-विधान से पुरा करवाया।
गोशाला प्रबंधन समिति: गोशाला के सभी दानदाता सदस्यों ने विधिवत नामनिर्देशन प्रक्रिया के उपरांत उपाध्यक्ष के पद पर डाॅ. जटाशंकर यादव, सचिव के पद पर पृथ्वीराज यदुवंशी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राजेश शर्राफ निर्वाचित घोषित किये गये।
वहीं प्रबंध समिति व कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनीष शर्राफ, संजय कुमार जायसवाल, डाॅ. रामानंद कुमार पप्पू, अधिवक्ता देवनारायण साह, डाॅ. संजय कुमार, ई. बलवंत कुमार, डाॅ. ललन कुमार ललन एवं शंभु प्रसाद यादव निर्वाचित घोषित किये गये। ज्ञातव्य हो कि गोशाला विकास पदाधिकारी, बिहार, पटना की ओर से दानदाता सदस्यों की अनुमोदित सूची के अनुरूप निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से 15 अक्टूबर, 22 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया और नियमानुसार विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाया गया तथा आपत्ति मांगी गई जिसकी सूचना गोशाला विकास पदाधिकारी, पटना को भी दी गई।
पुनः निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 20 एवं 21 जनवरी, 2023 को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई तथा 23 जनवरी, 23 को स्क्रूटनी एवं 24 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई। उसके बाद 25 जनवरी, 2023 को चुनाव एवं चुनाव परिणाम की तिथि मुकर्रर की गई। सभी प्रक्रियाएं अनुमंडल कार्यालय में ही पारदर्शिता के साथ पुरी की गई।

विज्ञापन
चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सहाय, नमिता कुमारी, अनुमंडल चुनाव पदाधिकारी मो. अषरफ समेत दर्जनों अनुमंडल के कर्मचारियों ने सहयोग किया।
चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से शिक्षाविद मकेश्वर प्रसाद यादव, डाॅ. वैद्यनाथ लाल, अजय कुमार आजाद, प्रो. अभय कुमार, विभूति बिमल, प्रो. अशोक कुमार पौद्दार, बिजेन्द्र कुमार, डाॅ. नरेश कुमार, संजीव शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, डाॅ. संजीव कुमार समेत दर्जनों दानदाता सदस्य उपस्थित रहे।
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी-अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा ने बताया कि गोशाला एक्ट के प्रावधानानुसार प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के अलावे आठ प्रबंध समिति सदस्यों का चुनाव नियमानुसार सम्पन्न कराया गया।
प्रबंध समिति गठन पर बीएनएमयू के कुलपति प्रो. आरकेपी रमण, कुलसचिव मिहिर कुमार ठाकुर, समाजसेवी डाॅ. रणधीर यादव, डाॅ. दिनेश यादव, प्रो. अशोक कुमार, किशोर कुमार, छात्र नेता राहुल कुमार, अमित कुमार बल्टन समेत दर्जनों बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।
Comments are closed.