Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

गम्हरिया पुलिस ने निकाला जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली

- Sponsored -

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/जन-जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का सोमवार को गम्हरिया में आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई गम्हरिया थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा के द्वारा किया गया।

बताया गया कि रैली के माध्यम से जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए बिहार पुलिस जन जन तक पहुंच रही है। 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस है उसको लेकर जन जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी से 27 फरवरी तक बाइक रैली के माध्यम से बिहार पुलिस प्रत्येक गांव एवं वार्ड तक पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगी और लोगों की समस्याओं से रूबरू होगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि बाइक रैली में गम्हरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार को शामिल किया गया। बताया बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के आदेशानुसार पूरे सूबे में यह अभियान चलाया जा रहा है। बिहार के डीजीपी ने ऐसे कार्यक्रम को पुलिस दिवस को लेकर आमजन तक पहुंचने की कवायद की है। इस कार्यक्रम का नाम जन-जन की ओर बढ़ते कदम रखा गया है।

मोटर मोटरसाइकिल रैली थाना से निकलकर गम्हरिया बाजार होते हुए भेलवा, बभनी बाजार ,दाहा धुनहा,घोरमहा, औराही एकपरहा जीवछपुर जगवनी, फुलकाहा सहित अन्य जगहों पर रुक रुक कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनके निदान करने की बात कही। रैली के माध्यम से थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.