• Desh Duniya
  • आनंद मोहन की रिहाई पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

    मधेपुरा/मोहन कुमार/ पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मधेपुरा जिला फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्वी बाईपास रोड स्थित दूरभाष केंद्र के निकट बजरंगबली मंदिर में पूजा पाठ कर लड्डू चढ़ाया गया और लोगों में बांटी गई। जयपालपट्टी चौक पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद मधेपुरा के संयोजक पूर्व पार्षद


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/मोहन कुमार/ पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मधेपुरा जिला फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्वी बाईपास रोड स्थित दूरभाष केंद्र के निकट बजरंगबली मंदिर में पूजा पाठ कर लड्डू चढ़ाया गया और लोगों में बांटी गई।

    जयपालपट्टी चौक पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद मधेपुरा के संयोजक पूर्व पार्षद ध्यानी यादव की अध्यक्षता में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी फ़्रेंड्स ऑफ आनंद समर्थकों को वर्षोँ से आनंद मोहन की रिहाई के इंतेजार में टकटकी लगाए बैठे थे अब जाकर इंतजार की घड़ी खत्म हुई हम सभी पूर्व सांसद के संकट के समय में हमेशा साथ रहे, जैसे एक माली सूखे पौधे को भी सींचता है ठीक उसी तरह हम सभी पूर्व सांसद की अनुपस्थिति में भी उन्हें सींचने का काम किये है।आज उसी का परिणाम है कि 14 वर्षोँ से अधिक समय भी जेल की काल कोठरी में रहने का बावजूद आनंद मोहन का आमलोगों के बीच प्रभुत्व व प्यार कम नहीं हुआ है।

    उन्होंने जेल में बंद रहते हुए कई काव्य, कविता एवम पुस्तकें लिखी जिसमे “दशरथ मांझी” (द माउंटेन मैन) को आज सीबीएसई पाठ्यक्रम में पढ़ाया भी जाता है, जो अपने आप मे गौरव की बात है। इतना ही नहीं वे जेल में रहते हुए भी उर्दू विषय से एम.ए की परीक्षा उत्तीर्ण किये। मौके पर सत्यनारायण सिंह उर्फ बाबा जी सिंह ने कहा कि हमलोग हमेशा से ही धैर्य रख कर माननीय न्यायालय के निर्देश का सम्मान करते आये है आज उसी का परिणाम है कि हम सबों के चहेते नेता आज जेल से बाहर आ गए हैं।

    युवाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मोनी सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल में रहते हुए भी गरीब, दलित-महादलित व शोषितों की खातिर हमेशा लड़ने व मदद करने का कार्य करते रहे। कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नही किये।

    इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के दीपक सिंह, संजय राय, अशोक ठाकुर पूर्व बैंक अधिकारी, आनंद सिंह उर्फ सोनी सिंह, दिवाकर यादव, विन्देश्वरी यादव, शोखी मंडल, प्रसिद्ध व्यवसायी कन्हैया दास, लक्षमण कुमार, राजू सिंह, निक्कू कुमार, बाबुल यादव, संजय ठाकुर, गोलू कुमार, रंजीत सिंह सहित अन्य फ्रेंड्स ऑफ आनंद के शुभचिंतक मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।