मधेपुरा / पशुपालन विभाग, मधेपुरा द्वारा वार्ड नंबर–2 में एक निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद विशनी देवी ने फीता काटकर किया। यह आयोजन वी.एस. मधेपुरा तथा डॉ. तपेश्वर कुमार के कुशल देखरेख में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान 25 बांझ गायों एवं 27 अन्य गायों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ. बैजू साह, डॉ. समरेश कुमार, डॉ. प्रभास कुमार सहित टीम के सदस्य रमेश यादव एवं समीर कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सह राजद के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र यादव के साथ मणिराज कुमार, कैलाश बिहारी एवं ई. चुनचुन भी मौजूद थे। बड़ी संख्या में पशुपालक—ललन यादव, राजदेव यादव, दिनेश ठाकुर, कमल ठाकुर, अशोक कुमार, रामचंद्र यादव, दयानंद यादव, बालो यादव, दिलीप कुमार, मिथिलेश ठाकुर, फूलो देवी, रेखा देवी, विभा देवी, संजू देवी, रंजना देवी, मदन यादव सहित अन्य—अपने-अपने मवेशियों को लेकर शिविर में पहुंचे और निःशुल्क इलाज कराया।
सभी पशुपालकों ने इस उपयोगी पहल के लिए वार्ड पार्षद विशनी देवी एवं राजद नेता धीरेन्द्र यादव की सराहना की और कहा कि निःशुल्क शिविर से उन्हें काफी लाभ मिला। अंत में पशुपालकों एवं शिविर टीम की ओर से सफल आयोजन हेतु सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।














