बबलू कुमार/मधेपुरा /जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक स्थित ओजस अस्पताल परिसर में आज मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में करीब सौ मरीजों का निशुल्क जांच ,इलाज और दवाई दिया गया।
इस मौके पर डॉ पूजा भारती ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी हर तरह की जांच और इलाज करा सके और उन्हें फ्री में अच्छी सुविधा ,इलाज और दवा मिल सके।

विज्ञापन
उन्होंने कहा की शिविर में सुबह से लेकर अब तक में सैकड़ों रोगी का इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गई है। डॉ भारती ने कहा कि लोगों का सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है। ओजस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य है अच्छा इलाज के साथ साथ सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराना।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि जब मेरे द्वारा किए गए इलाज से रोगी ठीक होकर अपने घर जाते हैं। शिविर में मधेपुरा के साथ साथ बगल के जिले सहरसा और सुपौल से भी बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।
Comments are closed.