प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ आमतौर पर बच्चे ट्रेन के प्रति खूब दीवाने होते है ।ट्रेन पर यात्रा करना ,ट्रेन वाले खिलौने से खेलना या ट्रेन देखना इस सब के प्रति बच्चे की दिवानगी अलग होती है। मधेपुरा में एक बच्चे के ट्रेन की दिवानगी देख Alstom ने उसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में उस बच्चे को खूब धन्यवाद दिया है और लिखा है आपने हमारा दिन बना दिया ।
दरअसल मधेपुरा में विद्युत रेल इंजन कारखाना है जहां से भारत की सबसे शक्तिशाली रेल इंजन तैयार की जाती है।ऐसे में मधेपुरा में पत्रकार तुरबसू के तीन वर्षीय पुत्र त्रिनव ने अपने जन्मदिवस पर Alstom लिखा मालबोगी ट्रेन केक का डिमांड किया। बच्चे की डिमांड पर मधेपुरा में केक निर्माणकर्ता मॉडर्न बेकरी को ऑर्डर दिया जो जन्मदिन के दिन वो केक बच्चे तक पहुंचाया। चूंकि केक तीन वर्षीय बच्चे के मन मुताबिक बना था तो वो बेहद खुश था और उसे काटना नही चाहता था। जब करीब दो घंटे तक वो उस केक को जी भर के देख लिया तब वो उसे काटा।इसी बीच जन्मदिन पार्टी में आए किसी ने Alstom लिखी ट्रेन की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और वायरल होते होते यह Alstom तक पहुंच गया।
ट्रेन के प्रति दिवानगी को देख Alstom ने भी खुशी जाहिर किया है और Alstom India के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है और लिखा है हमारी नन्हे रेलगाड़ी के प्रशंसक को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। @Alstom #WAG12B #Eloco केक ने हम सभी के चेहरों पर एक बड़ी मुस्कान ला दी। इसे हमारे साथ साझा करने और हमारा दिन बनाने के लिए @turbasuetv को धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं….
क्या है Alstom
मधेपुरा में भारत का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन तैयार होता है। जो माल गाड़ी में उपयोग होती है जिससे माल ट्रेन की रफ्तार दोगुनी हुई है। इसे फ्रांसीसी कंपनी Alstom बना रही है ।भारतीय रेलवे और Alstom के बीच हुए साझेदारी में यह तय किया गया है कि मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना से 800 इंजन की पहली खेप भारत को दी जाएगी जिसे Alstom बनाएगी।800 के लक्ष्य में अब तक यहां डेढ़ सौ से अधिक रेल इंजन भारत को सौंपा जा चुका है जो देश के विभिन्न इलाके में रफ्तार भर रही है ।
अब मधेपुरा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में स्क्रीन की चर्चा खूब जोरों पर है बच्चे की चेन के प्रति दीवानगी और मधेपुरा के रेल इंजन कारखाना के प्रति दीवानगी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है मधेपुरा स्थित विद्युत रेल इंजन कारखाना विश्व के मानचित्र पर जिले के नाम को सुर्खी में लाया है।