मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया मिडिल स्कूल के समीप स्टेट हाईवे पर सोमवार को दो बाइक की धक्का में दोनों बाइक चालक समेत चार लोग घायल हो गया। घायल का इलाज ग्रामीण चिकित्सक द्वारा किया गया।
बताया गया कि रोता गांव वार्ड नंबर 12 निवासी सागर कुमार अपने बाइक से जदिया निजी काम से जा रहे थे। बाइक के पीछे सवार दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार भी जा रहे थे। जैसे ही टिकुलिया मिडिल स्कूल के समीप पहुंचा की पीछे से ही सागर कुमार ने बिशनपुर बाजार के पूर्व मुखिया अनमोल प्रसाद यादव के बाइक में जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया। बाइक लेकर गिरने से बाइक चालक सागर कुमार, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार घायल हो गया। जबकि पूर्व मुखिया अनमोल प्रसाद यादव को भी मामूली चोट लगी है। घायल को स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।