फुलौत में चार दिवसीय बाबा जय सिंह मेला शुरू
👉राजद नेता नवीन निषाद ने कहा गांव समाज में आयोजित होने वाली मेला आपसी भाईचारे को संदेश देती है
मधेपुरा ब्यूरो/चौसा प्रखंड के फुलौत धूमावती स्थान के पास गुरुवार से चार दिवसीय बाबा जय सिंह मेला शुरू हो गया है। मेला का शुभारम्भ राजद नेता ई नवीन निषाद, जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया विनोद कुमार भारती, बबलू ऋषिदेव ने किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नवीन निषाद ने कहा कि गांव समाज में आयोजित होने वाली मेला आपसी भाईचारे को संदेश देती है, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए स्थानीय युवाओं की भूमिका सराहनीय होती है।
जिप सदस्य श्री मेहता ने कहा कि सार्वजनिक मेला प्रत्येक गांव में मनोरंजन का साधन है, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक मनोरंजन करना चाहिए। मुखिया श्री भारती ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सामुहिक सहयोग अनिवार्य है। बबलू ऋषि देव, जयप्रकाश चौधरी तथा प्रकाश चौधरी ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।
मौके पर पूर्व मुखिया अखिलेश यादव, परमानंद चौधरी, रणविजय चौधरी, संतोष मेहता, सुभाष यादव, कंचन चौधरी, विश्वनाथ राय, जगदीश चौधरी, दीपेश यादव,मेला कमिटी के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी,सचिव प्रकाश चौधरी, ज़िला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता,मुखिया फ़ुलोत पूर्वी बबलू ऋषिदेव,फ़ुलोत पश्चिमी मुखियाज विनोद कुमार चौधरी ,चंदन यादव ,टिनकु यादव, अच्छय कुमार,पिंटू यादव आदि मौजूद थे।