मधेपुरा/ डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी को हथियार के साथ मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है ।
ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है जहां डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में मधेपुरा पुलिस को सफलता मिली है ।जानकारी के अनुसार 16 फरवरी की संध्या में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहिनिया के मार्ग में आंगनबाड़ी केंद्र के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मुरलीगंज थाना क्षेत्र में संध्या गस्ती बल को निर्देश दिया गया ।
सूचना के सत्यापन के बाद थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही की गई ।हालांकि पुलिस को आता देख एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भागने में सफल रहा जबकि कमांडो दल के द्वारा एक बाइक पर सवार दो अपराधी को दबोच लिया गया ।दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया उनके निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई जिन्हें भी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस पूरे मामले की जानकारी देने हेतु आज मधेपुरा एसपी राजेश कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राजेश कुमार ने बताया कि भीषण डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी को मुरलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ।बताया अपराधियों की पहचान पिंटू यादव उर्फ रवि रोशन, राजा कुमार, हरेराम कुमार और खगेश कुमार के रूप में की गई है जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।