• Others
  • तीन सौ का पेट्रोल भरवाने पर मिला सोना

    मधेपुरा ब्यूरो कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है।ऐसा ही कुछ चौसा के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है।चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा बस्ती के रहने वाले शशि कुमार ने वासुदेव एंड संस जिओ बीपी पेट्रोल पंप पर ₹300 का पेट्रोल भरवाया था।पेट्रोल भरवाने के बाद शशि


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो

    कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है।ऐसा ही कुछ चौसा के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है।चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा बस्ती के रहने वाले शशि कुमार ने वासुदेव एंड संस जिओ बीपी पेट्रोल पंप पर ₹300 का पेट्रोल भरवाया था।पेट्रोल भरवाने के बाद शशि की किस्मत ही चमक गई।दरअसल शशि कुमार ने पेट्रोल पंप से ₹300 का पेट्रोल भरवाया और उनको पन्द्रह हजार रुपये का गोल्ड का इनाम मिला है। इनाम मिलते ही वह खुशी से फूला नहीं समा रहा है।

    दरअसल बीते साल अक्टूबर 2024 में दुर्गा पूजा व दिवाली को लेकर जिओ पेट्रोल कंपनियां तरह-तरह के ऑफर दे रही थी।कहीं लकी ड्रॉ होता है तो कहीं इनाम दिया जाता है।इसी में शशि का भला हो गया है।पेट्रोल पंप पर ₹300 का पेट्रोल भरवाने का शशि को इतना बड़ा फायदा होगा, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी रकम उसे मिलेगी। अचानक पेट्रोल पंप से फोन गया कि आपको पन्द्रह हजार का सोना का इनाम मिला है।’मुझे लगा कि साइबर फ्रॉड है।’शशि का कहना है कि जब उसे इनाम के लिए फोन आया तो उसे विश्वास नहीं हुआ। पहले उसे लगा कि साइबर फ्रॉड हो रहा है, लेकिन बाद में जाकर पता किया तो उसे सचमुच को  ₹15 हजार का इनाम मिला है। ऐसे में दिवाली के पर्व के समय एक बंपर इनाम मिलते ही वह खुशी से पागल हो उठा है। इस दौरान सैकड़ों लोगों को 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का कूपन भी मिला है।
    बीते दिन गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर जनता उच्च विद्यालय चौसा के कीड़ा मैदान में एक समारोह का आयोजन कर शशि कुमार को 15 हजार रुपये का कूपन रिलायंस जिओ के क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक पांडेय, वासुदेव एंड संस पेट्रोल पंप चौसा के प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी,संचालक मनौवर आलम,लोजपा के प्रदेश सचिव चंदन सिंह के हाथों प्रदान किया गया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।