ब्रजेश कुमार/ आलमनगर,मधेपुरा/ जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राज परिवार के सदस्य सर्वेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर पहुँच कर उनके ऊपर दर्ज हुए मुकदमा की निंदा की और मुकदमा को गलत बताया।
इस दौरान उन्होनें डी एस पी उदाकिशुनगंज से मोबाइल पर बातचीत कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। वही पनसलवा मे एक विकलांग व्यक्ति पर कुछ दंबगों द्वारा मारपीट एवं जुर्माना करने के साथ पांच लाख रुपया रंगदारी मागने की शिकायत पर जाप सुप्रीमो ने घटना पर लगाम लगाने के साथ कारवाई करने एवं न्याय दिलाने की बात कही ।उन्होनें कहा अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं पदाधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी ।
उन्होनें पिछले दिनों बी एस एस सी की परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज का घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र लिक होना में शिक्षा माफिया एवं पैसे वाला कारण होता है इसके लिए शिक्षा मंत्री सहित वरीय पदाधिकारी जिम्मेदार है। प्रश्न पत्र लीक होने से मेधावी छात्रों का भविष्य अंधकार में हो जाता है एवं पैसे एवं पहुंच वाले लोगों के बच्चे नौकरी पा जाते हैं इसलिए इस परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जानी चाहिए। उन्होंने इसकी जांच हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के द्वारा करवाने की मांग किया।
उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना गरीबी एवं आर्थिक आधार पर होनी चाहिए। आर्थिक आधार पर ही जरूरतमंद लोगों की पहचान की जानी चाहिए उन्हें ही सबसे पहले सरकारी सहायता मिलनी चाहिए जिससे उसे आगे बढ़ने में सहायता मिले ।
इस दौरान सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद गुड़िया देवी, सुनील कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन ऋषिदेव, अशोक सिंह, जाप नेता दिलीप यादव, चंदेश्वरी राम, पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहादत ,बिहारीगंज पूर्व सांसद प्रतिनिधि गोपाल जयसवाल, आलमनगर जाप नेता विकास कुमार, जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ,पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ,पूर्व युवा अध्यक्ष अनिल अनल, देवाशीष पासवान ,शैलेंद्र यादव, बिजेंदर साह, अजय सिंह, निशांत कुमार ,सहित कई जाप नेता मौजूद थे।