Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया शुरआत

- Sponsored -

मुरलीगंज,मधेपुरा/बीएल हाई स्कूल मैदान पर न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। रविवार को उद्घाटन मैच भागलपुर बनाम बंगाल के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उद्घाटन मैच होने में विलंब हो जाने के कारण पहला लीग मैच 16 ओवर का खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल के खिलाड़ियों ने 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 209 रन बनाई। जवाब में उतरी भागलपुर की टीम ने 165वें ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई। 48 रनों से पहला लीग मैच जीतकर बंगाल की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पूर्व टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक माहौल बनता है, प्रतिभा भी निखरती है। मुरलीगंज में आजकल के युवाओं में अलग लेवल की क्रिएटिविटी है। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

विज्ञापन

विज्ञापन

कहा खेल व्यक्तिगत रूप से, मानसिक रूप से व शारिरिक से एक नई ऊर्जा देता है और एक अच्छी जीवन जीने का मौका देती है। बिहार में खेल के प्रति सरकार विफल है। सरकार को जात पात, हिन्दू मुस्लिम करने से फुरसत नहीं है।

बता दें कि पहले लीग मैच का मैन ऑफ द मैच बंगाल के खिलाड़ी अप्पू सरकार को दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाये तथा अच्छी गेंदबाजी करते हुए भागलपुर के 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

मैच में निर्णायक की भूमिका में बंटी और राहुल रहे। अपनी मधुर आवाज से लोगों को आंखों देखा हाल अजित और सूरज ने सुनाया। स्कोरिंग लोकनाथ ने किया। मौके पर उपमुख्य पार्षद श्याम ठाकुर, व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष गोपी कृष्ण, डॉ मानव भारती, प्रशांत यादव, पार्षद उदय चौधरी, निर्मल पासवान, पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार शास्त्री, पवन यादव, जाप नेता अमित यादव, अनुपम सिंह सहित न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य और सैकड़ो की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.