मधेपुरा/लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल की ओर से जिला मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर मंदिर परिसर में मंगलवार को हंगर प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन सौ साधु संन्यासियों, श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया। गौरतलब है कि लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के सदस्य अपने परिजनों के जन्मदिवस लगातार हंगर प्रोजेक्ट के तहत सिंहेश्वर मंदिर परिसर में भोजन पैकेट वितरण कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार के पुत्र विनायक के जन्मदिवस पर हंगर प्रोजेक्ट के तहत भोजन वितरण कार्यक्रम चलाया गया।
मंगलवार को सिंहेश्वर मंदिर परिसर में निवास करने वाले श्रद्धालु, साधु, संन्यासी और भिक्षुकों के बीच लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के सदस्यों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया।
इस मौके पर लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा बताया कि अन्न दान सबसे बड़ा दान माना जाता है। इसलिए लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल लगातार भूखों और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रही है। यही कारण है कि लायंस क्लब के हंगर प्रोजेक्ट की चर्चा हर तरफ हो रही है। वही दूसरी ओर पौधारोपण का काम भी जोर शोर से हो रहा है।
वहीं लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के सचिव रूपेश कुमार ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी होना चाहिए और इसकी शुरुआत अपने घर से हो तो सबसे बेहतर। लायंस क्लब के सदस्य अपने परिजनों के जन्मदिवस पर हंगर प्रोजेक्ट के तहत वंचितों को भोजन उपलब्ध कराते हैं, इससे बच्चों में एक अच्छी परंपरा और संस्कार जागृत होंगे।
कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आज बेटे के जन्मदिवस पर उसे इससे बेहतर तोहफा नहीं दिया जा सकता था। सत्य तो यह है कि माता अन्नपूर्णा ने विनायक को निमित्त बना कर अपने हाथ से लोगों को भोजन दिया। सदस्य अमोद कुमार ने उम्मीद जताई कि रॉयल के हर कार्यक्रम में केंद्र में मानवता है।
इस दौरान सदस्य राजेश भगत, अनिल साह, गोविंद शर्मा, सागर साह, विनोद साह, विनोद दास आदि ने कहा कि लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल ने जिन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया है, उन्हें इसकी सख्त जरूरत थी। उन्होंने इसके लिए क्लब को बधाई दी। इस दौरान उदय, प्रदीप, सुमित, छोटू सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।