उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना के निदेशानुसार मासिक वितरण चक्र को नियमित करने के लिए इस माह फरवरी का भी एक साथ अनाज लाभुकों को मिलेगा। इस आशय की जानकारी एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने दी है।
उन्होंने बताया कि एक से 31 मार्च 2023 के बीच गरीब परिवार के लाभुकों के बीच राशन का वितरण होना है। इस अवधि में इस माह फरवरी का भी एक साथ अनाज लाभुकों को देने का निर्देश आपूर्ति विभाग को दिया गया है। पिछले फरवरी माह में जनवरी का अनाज वितरण किया गया। हालांकि पूरे राज्य में विभाग अनाज वितरण के मामले में एक माह पीछे पड़ जा रहा है। इसी क्रम को नियमित करने के उद्देश्य से विभाग ने फरवरी और मार्च का एक साथ अनाज वितरण कराने का निर्णय लिया है। अगले अप्रैल माह से वितरण चक्र नियमित हो जाएगा। उसके बाद लाभुकों को प्रत्येक माह नियमित रूप से अनाज मिलने लगेगा। माह फरवरी 2023 एवं माह मार्च 2023 के खाद्यान्न का वितरण सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा लाभुकों को मुफ्त में एक साथ किया जायेगा। जनवितरण प्रणाली विक्रेता दोनों माह के लाभुकों को दिये जानेवाले मुफ्त खाद्यान्न का ई-पॉश से अलग-अलग माहवार प्राप्ति रसीद निर्गत करेंगें एवं लाभुकों को उपलब्ध करायेंगें। इसे सुनिश्चत कराने हेतु सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नियमित रूप से पीडीएस दुकान के निरीक्षण, भ्रमण हेतु निदेशित किया गया है।
यदि किसी लाभुक को इस संबंध में कोई समस्या हो तो संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी से संम्पर्क स्थापित कर कर सकते है । इसके साथ ही एसडीएम ने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत को सहन नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाभुक जागरूक होकर योजना का लाभ लें।