मधेपुरा/ पूरे जिले में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी हो चुका है. बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को अब अलाव का सहारा लेना पर रहा है।सड़को पर आज से भंयकर कोहरा छाने लगा है जिससे लोगों की रफ्तार भी कम हो गई है।

विज्ञापन
मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर बना हुआ है. इसका असर आने वाले दिनों तक बने रहने की संभावना है.वही मंगलवार दिन के 11 बजे के बाद हल्की धूप से लोगों को राहत हुई थी पर कनकनी मौसम में था ही.
मौसम के रूप बदलने से बढ़ी रजाई व कम्बल की बिक्री : मौसम के बदले मिजाज से बाजार में रजाई व कंबल की मांग जोर पकड़ने लगी है ।ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का दुकान सज गया है जहां विभिन्न तरह की गर्म कपड़े मिल रहे हैं ।फुटपाथ हो या बाजार की दुकान सभी जगह गर्म कपड़ों की खरीदार पहुंच रहे है।
Comments are closed.