रंजीत कुमार सुमन/ मुरलीगंज, मधेपुरा/ रविवार को रामनवमी व ईद को लेकर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष मंजू कुमारी के नेतृत्व में थाना परिसर से काफी संख्या में पुलिस जवान के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान मंजू कुमारी ने कहा प्रशासन द्वारा लोगों को विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से आचार संहिता का उल्लंघन ना करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की. मौके पर अंचलाधिकारी किसलय कुमार सहित सैकड़ो पुलिस बल मौजूद थे.