अमित कुमार/घैलाढ़, मधेपुरा/-प्रखंड के परमानपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव वार्ड नंबर 9 में गुरुवार की रात एक घर में पांच अपराधियों द्वारा घर में घुसकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नामजद दो व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद के खिलाफ व तीन अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वही पीड़िता ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि 17 अगस्त की रात के करीब 1:30 बजे रामानंद पोद्दार उम्र करीब 27 वर्ष पिता वीरेंद्र पौदार, (2) अजय पोद्दार उम्र करीब 25 वर्ष पिता रामचंद्र ऊर्फ रामू पोद्दार उसके घर में घुस आए . उस समय में अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी. आरोपितों ने मेरे घर के छिटकली को तोड़ कर घर घुस गए और कनपटी में थ्रीनट सटाकर बोला रूपया कहा पर रखा है दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. तब हमने डर के मारे घर में रखें 12 हजार रूपया, चांदी का चेन और चांदी का पायल लिया दे दिया. पांचों अपराधी ने मिलकर मेरे हाथ बांधकर मेरे साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगी तभी सभी अपराधियों ने रात में मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
बताया वह अपनी इज्जत की खातिर चुप रही. इधर परमानपुर ओपी प्रभारी रविरंजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है .पीड़िता द्वारा आवेदन भी मिली है. मामले की छानबीन जारी है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
Comments are closed.