सहरसा :- जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ गोढ़ गांव, वार्ड – 1 में घर के आंगन में कपड़ा सुखा रही महिला को बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। महिला बाइक सवार को रोक कर धक्का मारने का कारण पूछा। जिस पर बाइक सवार महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट पर खत्म हुआ। मारपीट में बुरी तरह जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन
जख्मी महिला उमेश ठाकुर की 50 वर्षीय पत्नी समतोला देवी के पुत्र ने बताया कि मां घर के आंगन में कपड़ा सुखा रही थी। उसी वक्त मनखुश कुमार बाइक से आया। मां को ठोकर मार दिया। मां पूछी क्यों ठोकर मारा। जिस पर मनखुश गाली गलौज और मारपीट करने लगा। सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी।