सिंहेश्वर, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के सिंहेश्वर पंचायत एल रामपट्टी में बिजली के शार्ट सर्किट की चिंगारी से से लगी आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी ग्राम कचहरी के पंच पति सतन साह के घर में देर शाम बिजली की चिंगारी से घर में आग लग गया. इस बाबत पीड़ित वार्ड पंच मिलन देवी ने बताया शाम में संध्या आरती के दौरान जब इस रूम में प्रवेश की है तो बिजली की एक बड़ी चिंगारी निकली. और देखा घर का सामान तेजी से जल रहा है तो बाहर निकल कर आसपास के लोगों को आवाज दी. हल्ला सुनकर आस पास के लोगों ने आकर बिजली कटवाई और सभी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस आग के कारण घर में रखा सभी पहने वाला सभी कपड़ा, खाने का सामान चावल, गेहूं सहित घर में रखा सभी घरेलू कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सरपंच विरेंद्र यादव, पंसस प्रतिनिधि मिथुन कुमार और मुखिया विजय कुमार सिंह, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संतोष मल्लिक वहां पहुंचकर उसे संतावना दी. और इसकी सूचना सीओ आदर्श गौतम और थानाध्यक्ष अरुण कुमार को देने की बात कही.
मौके पर जदयू नेता प्रभाष मल्लिक, वार्ड सदस्य अनिता देवी, धनेश्वर राम, संजय पासी, साजन पासी, रंजीत पासी, आशा देवी, नुतन देवी, कौशल्या देवी सहित कई लोग मौजूद थें.