लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ नगर पंचायत जानकीनगर के मधुबन में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक ही परिवार का 5 घर जलकर राख हो गया है। अगलगी की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति की जलने की अनुमान लगाई जा रही है।

विज्ञापन
घटना की जानकारी देते हुए मधुबन पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश पासवान ने बताया कि आग की इस घटना में मधुबन के अभिनंदन मंडल, फागो मंडल और बृषपति मल्लाह का कुल 5 घर जला है। वहीं पीड़ित गृह स्वामी के परिजनों ने बताया कि रात में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक ही परिवार का कुल 5 घर जलकर राख हो गया है।
Comments are closed.