सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन के भेलवा गांव स्थित एक घर में अचानक आग लग गई. आग पर स्थानीय लोग सहित अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने काबू पाया. इस बाबत पीड़ित भेलवा वार्ड एक निवासी परशुराम साह ने बताया कि वह बाजार में थे इसी बीच घर में आग लग गई. आग ने तीन घरों को पूरी तरह से जला दिया. जबकि अन्य घरों में आग लगने से स्थानीय लोगों ने बचा लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा ही अग्निशमन विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग की गाड़ी आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने अपने- अपने घर से बाल्टी और पानी लाकर अन्य घरों को जलने से बचा लिया. हालांकि बाद में अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया. यह भी बताया कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, मशीन, सेक्शन पाइप सहित अन्य सामान लगभग दो लाख मूल्य का जलकर राख हो गया. यह भी बताया गया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग सघन बस्ती में फैल जाती. जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था. वहीं अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी को भेज रिपोर्ट मंगाई गई है जल्द ही आपदा की राशि पीड़ित को दी जाएगी.
Comments are closed.