सिंहेश्वर, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत के लालपट्टी वार्ड नंबर एक में आग लगने से पांच परिवार के दस घर जल कर राख हो गया. जिसमें दस लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार रात एक बजे घर में सोए लोगों को आग की तपीस महसूस हुई तो उठने पर देखा घर में आग लग गई है. हल्ला होने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. वही लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दिया. और दमकल और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पांच लोग मो जमाल, मो मोजीम, मो जब्बार, मो इस्लाम और मो अहमद का घर जल कर राख हो गया. इस दौरान घर में बंधा लगभग 11 बकरी एक हीरो बाईक, एक साइकिल, लगभग 50 मन अनाज, आधा दर्जन चारपाई, दो पलंग, गोदरेज और दो ट्रंक, कपड़ा और लगभग चार लाख का जेवररात सहित 40 हजार से अधिक नगद जल कर राख हो गया. जिसमें सबसे बड़ी क्षति मो जब्बार को हुई उसने अपनी बेटी की शादी के लिए नया पलंग, गोदरेज, शादी में देने वाला समान और लगभग तीन लाख का जेवर रखा था. जो जल कर राख हो गया. इस बीच घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो चुका है.
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बढ़ाया मदद का हाथ :पांच परिवार के दस घर जलने से उसके खाने पीने का भी ठिकाना नही रहा. इसको देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष सह सुखासन पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी ने तुरंत पीड़ितों को दो पैकेट चावल और पांच- पांच हजार नगद दिया. वही मुखिया किशोर कुमार ने भी पीड़ितों के बीच मुरही, सततु और आटा का वितरण किया. तथा सीओ से आपदा का लाभ और इंदिरा आवास भी दिलवाने का आश्वासन दिया.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य माधव मेहता, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष मो. जवाहर, वार्ड सदस्य परशुराम मालाकार, पंचानन यादव, अनिल कुमार यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, विक्की कुमार, मनी कांत मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.