मो ०मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/थाना क्षेत्र के ईसराइन खुर्द पंचायत स्थित यदुआपट्टी गांव में शनिवार को दीवाल में एक पक्ष द्वारा पलस्तर कराने को लेकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के एक महिला समेत पांच व्यक्ति जख्मी हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बताया गया की यदुआपट्टी गांव में एक पक्ष प्रदीप कुमार दूसरे पक्ष के दिनेश साह के बीच भूमि विवाद है। घायल प्रदीप कुमार ने बताया मेरे दीवाल को दूसरा पक्ष दिनेश साह द्वारा पलस्तर करवा रहा था। जब मना करने गए तो दूसरा पक्ष के दिनेश साह, शोभा देवी, दीपक कुमार, विशाल कुमार, नीति कुमारी,निधि कुमारी अन्य गाली गलौज करते हुए लाठी,डंडे, रड से मारपीट करने लगा ।मारपीट की घटना में एक पक्ष के प्रदीप कुमार, रंधीर कुमार,नीतीश कुमार, अंकित कुमार,नूतन देवी घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आशीष कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया मारपीट की घटना में हुई है। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है आवेदन मिलते ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।