मधेपुरा/ नगर परिषद के वार्ड 26 में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए ।सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा में किया जा रहा है। घायलों में एक महिला सहित दो युवक शामिल है।
घटना के संबंध में घायल मो. शराफुल ने बताया कि उनके घर के सामने दरवाजे से सटे जमीन दखल कब्जा की नियत से रविवार को लगभग 10 बजे विपक्षी ओमशंकर पिता ओमप्रकाश यादव ने अकेले मेरे पास आया और हमसे जमीन संबंधित बात करने लगा इतने में ही 30 के संख्या में अज्ञात लोग रॉड डंडा लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ लाठी डंडा चलाने लगा। इसी दौरान मो. शराफुल , मो जम्मू पिता मो अटाबुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।
पीड़ितों ने बताया कि वर्ष 2019 से आरोपियों के साथ जमीन विवाद चल रहा है इससे पहले भी जमीन पर दखल कब्जा एवं स्वामित्व को लेकर कई बार मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं ।जानकारी दी गई कि 08 फरबरी 2022 को भी जमीन कब्जाने की नियत से आरोपीगण उनके दरवाजे पर आकर मचान बनाना शुरू कर दिया था,जिसे मना करने पर पीड़िता एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी।















