• Others
  • खाद व्यवसायी की पुत्री बनना चाहती हैं चार्टेड अकाउंटेंट

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत निवासी गोपाल मोदी की पुत्री सृष्टि प्रिया ने इंटरमीडिएट की वाणिज्य संकाय में 444 अंक लाकर अनुमंडल टॉप की है। सृष्टि प्रिया के पिता गोपाल मोदी खाद व्यवसाई हैं तो माता नीतू मोदी गृहिणी हैं ।अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी पूर्वक परीक्षा की तैयारी कर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत निवासी गोपाल मोदी की पुत्री सृष्टि प्रिया ने इंटरमीडिएट की वाणिज्य संकाय में 444 अंक लाकर अनुमंडल टॉप की है। सृष्टि प्रिया के पिता गोपाल मोदी खाद व्यवसाई हैं तो माता नीतू मोदी गृहिणी हैं ।अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी पूर्वक परीक्षा की तैयारी कर अपने माता पिता एवं स्वजन का मान सम्मान बढ़ाने की काम की है।

    सृष्टि प्रिया कहती हैं कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बढ़ाने के लिए मैं चार्टेड अकाउंटेंट की तैयारी करना ही हमारा सपना हैं। इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देना चाहूंगी। जिन्होंने मुझे अपनी तैयारी में कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। वे बताती हैं कि लगातार कड़ी मेहनत के कारण ही उन्हें यह सफलता हासिल हुई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together