अफजल राज/ मधेपुरा/ मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 14 स्थित दमगारा टोला, प्रसादी चौक के समीप गुरुवार की रात एक घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय दिनेश दास और उनकी पत्नी 45 वर्षीय भोलिया देवी के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9:30 बजे गांव के कुछ बच्चे भोलिया देवी को बुलाने उनके घर पहुंचे थे। लेकिन अंदर का नजारा देखकर वे डर गए और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में मिले। दोनों के सर जख्मी हैं।

विज्ञापन
मृतक दिनेश दास प्रसादी चौक पर सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। ग्रामीणों ने घटना को हत्या करार देते हुए आशंका जताई है कि यह मामला पारिवारिक या जमीनी विवाद का परिणाम हो सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। घटना के बाद गांव में दहशत और मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।घटना के संबंध में मृतक की बेटी रंजन कुमारी ने बताया कि बीते शाम जब वो अपनी मां को फोन कर रही थी तो उसने फोन नहीं उठाया बाद में पड़ोसी को फोन कर मां से बात कराने के लिए कहा तो लोग घर पहुंचे और इस घटना की जानकारी मिली।