आशीष कश्यप/सहरसा/ सोमवार की सुबह कनरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कनरिया थाना क्षेत्र के इजराहा गांव में एक पिता – पुत्र को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह 4 बजे कनरिया अपर थानाध्यक्ष शंकर चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि कनरिया थाना क्षेत्र इजराहा गांव निवासी हकीम यादव एवं उनका पुत्र दीपक यादव किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने घर में अवैध हथियार रखा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई के लिए कनरिया अपर थानाध्यक्ष शंकर चौधरी पुलिस बल के साथ इजराहा गांव निवासी हकीम यादव के घर पहुंचकर घेरा बंदी करते छापामारी की। छापेमारी के दौरान घर से एक देशी 315 रायफल, एक देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं अवैध हथियार बरामद होते ही पिता – पुत्र दोनों को कनरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया अवैध हथियार बरामदगी के मामले में पिता – पुत्र के खिलाफ कनरिया पुलिस ने थाना कांड संख्या दर्ज कर पिता पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।