मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान सहित अन्य विषयों में पैट-21 में सीट वृद्धि की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार से विवि में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।
अनशन कर रही वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्रा मौसम ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी विभागों को सीट वृद्धि के संबंध में पत्र लिखा गया था। जिसमें कहा गया था कि पैट-20 एवं पैट-21 के नामांकित शोध छात्र-छात्राओं की गणना करते हुए उन्हें शोध निदेशक उपलब्ध कराने के बाद यदि विभाग में सीट बढ़ोतरी की संभावना बनती है तो इस आशय का एक प्रस्ताव विभागीय शोध परिषद् से अनुशंसा प्राप्त कर कुलपति के अनुमोदनोपरांत इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सकती है। यह प्रस्ताव 15 जुलाई से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा शोध निदेशक उपलब्ध रहने के बावजूद सीट वृद्धि का प्रस्ताव नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अपने स्तर से पता करने पर जानकारी मिली विभिन्न शिक्षकों के पास 38 सीट उपलब्ध है। इसके बावजूद विभागाध्यक्ष द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। अनशन स्थल पर राजद नेत्री विनीता भारती, छात्र नेता माधव कुमार, दिलीप कुमार दिल, शंभू क्रांति, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार आदि पहुंचकर अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताया।
इस अवसर पर नीरज कुमार, ज्योतिष कुमार, डीके कुमार, नीपु कुमारी आदि मौजूद थे।