पुरैनी,मधेपुरा से अफजल राज की रिपोर्ट/ प्रखंड कार्यालय परिसर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी सहित दो अन्य कर्मी की स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित की गई। जबकि नवागत पदभार ग्रहण करनेवाली सीडीपीओ मधुरिमा का स्वागत किया गया।समारोह में सीडीपीओ मीना कुमारी के व्यवहार की सराहना की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष फरजाना खातून ने कहा कि निवर्तमान सीडीपीओ मीना कुमारी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती थी। आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ उनका व्यवहार ईतना सरल था कि कोई भी सेविका एवं सहायिका बेझिझक अपनी बातों को उनके समक्ष रखती थी।इस दौरान सांख्यिकी सहायक विनय प्रसाद यादव और कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार को भी फूल माला व शॉल ओढ़ाकर कर विदाई दी गयी ।इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका निशा भरती , कोमल रानी , प्रभा कुमारी व जियाउल हक, मनीष कुमार को भी शॉल व बुके प्रदान किया गया। उपस्थित सेविकाओं ने नए सीडीपीओ मधुरिमा को बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर फरजाना खातून, अन्नपूर्णा ज्योति, संजू सुमन, फुल कुमारी, पूनम भारती, विभा कुमारी, खुशबू कुमारी, नीपु कुमारी, किरण कुमारी, रिंकी, कविता, आदि सेविका उपस्थित थे।