अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा
प्रखंड के मध्य विद्यालय नयाटोला के प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार यादव के विभागीय सेवानिवृत्ति उपरांत रविवार को समारोह आयोजित कर उन्हें शिक्षक समुदाय के मौजूदगी में विद्यालय परिवार द्वारा ससम्मान विदाई दी गई । कार्यक्रम के मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा आतिथ्य सत्कार कर स्वागत व विदाई गान गाया गया। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने विदाई के मौके पर संबोधन में निवर्तमान प्रधानाध्यापक श्री कुमार के लंबी जीवन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्र एवं शिक्षक तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए निवर्तमान प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने अपने कार्यकाल के दिनों को याद करते हुए कुछ क्षण के लिए भावुक भी हुए। इस दौरान पूर्व के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों ने उनका हौसला अफजाई किया और धैर्य से आगे का जीवन जीने और भगवान के भक्ति में तथा सामाजिक कार्यों में जीवन समर्पित करने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया सह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बंशीधर मिस्त्री ने किया। वही गीत संगीत व गायन का कार्य शिक्षक सह गायक मोहन प्यारे एंड टीम ने किया।
मौके पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव संजीव कुमार सुमन, संघ के राज्य प्रतिनिधि कमल किशोर यादव, श्रीनिवास कुमार, जिला प्रतिनिधि मणिराम, वरीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक अभिनंदन कुमार, उत्तम ठाकुर, बिपिन बिहारी गुप्ता, शिक्षक अमिताभ कुमार, बिजेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, प्रीतम कुमार प्रियम, कंचन कुमार, मोहन प्यारे, बिनोद सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद यादव, आशुतोष मुखर्जी व अन्य मौजूद थे।