Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जिला जज को दी गई विदाई

- Sponsored -

मुजाहिद आलम/मधेपुरा/व्यवहार न्यायालय मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्थानांतरण होने पर जिला अधिवक्ता कार्यालय में गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष पुलकित प्रसाद यादव ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के प्रधान सचिव संजीव कुमार ने किया।

विदाई सह सम्मान समारोह में निवर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय को अधिवक्ता संघ के जिलााध्यक्ष ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। जिला के वरीय अधिवक्ताओं ने विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बारे में अपनी अपनी बात रखी। मौके पर निवर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों ने जो प्यार दिया है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा प्राथमिक दिवस से ही आपका स्नेह प्यार और अच्छा व्यवहार मिला है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा आप सबों ने यहां ऐसा अवसर और माहौल दिया की जो चाहे वह बेहतर से काम करें। मैंने यहां एक चीज देखा जब भी उच्च न्यायालय से पुराने वाद की लिस्ट आती है तो करीब करीब यहां शून्य पाया गया है । यहां पर पुराना वाद नहीं के बराबर रहा है। उन्होंने कहा तीर्थ स्थल बहुत मिलेंगे अच्छे-अच्छे स्थान बहुत मिलेंगे लेकिन तपस स्थल कम ही मिलते हैं मधेपुरा श्रृंगी ऋषि का तपस्या स्थल रहा जो मुझे यहां मिला है। इस मानस पटल पर जो मुझे मिला उसे संजो कर ले जा रहा हूं।

मौके पर प्रधान न्यायाधीश बृजमोहन सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष मिश्रा, जज विनोद गुप्ता ,अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष पुलकित प्रसाद यादव, अधिवक्ता संघ के प्रधान सचिव संजीव कुमार, वरीय अधिवक्ता जवाहर झा, देवेंद्र कुमार,उपेंद्र साह, राहुल यादव, धरणीधर सिंह,मुकेश शर्मा ,इंद्रकांत चौधरी,गजेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.