• Desh Duniya
  • नाग पंचमी पर मेला का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक लादुगढ़ सहित अन्य पंचायत में लगने वाले नाग पंचमी के मेला में मंगलवार को नाग पंचमी पूजा के दिन ही काफी चहल-पहल देखा गयाl विदित हो कि पिछले 2 साल से करोना काल में मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा था वही जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक लादुगढ़ सहित अन्य पंचायत में लगने वाले नाग पंचमी के मेला में मंगलवार को नाग पंचमी पूजा के दिन ही काफी चहल-पहल देखा गयाl विदित हो कि पिछले 2 साल से करोना काल में मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा था वही जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 में लगने वाले नाग पंचमी के मेला में मंगलवार को पूजा करने वाले महिला श्रद्धालु का काफी भीड़ देखी गईl

    लादुगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना काल में लादुगढ़ पंचायत में नाग पंचमी के अवसर पर मेला का आयोजन नहीं किया गया था जबकि लादुगढ़ में आजादी के बाद से ही नाग पंचमी की अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता हैl साथ में मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार ने बताया कि मंगलवार को नाग पंचमी का पूजा किया गया है वहीं बुधवार और गुरुवार को नाग पंचमी के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है, वही थाना क्षेत्र के लादूगढ़,रामपुर तिलक सहित अन्य पंचायतों में नाग देवता के मंदिर में पूजा करने आई ।महिलाओं ने बताया कि सावन मास में नाग पंचमी त्योहार का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शंकर के साथ नाग देवता की पूजा का विधान है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की प्रतिमा का पूजन करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर की विधिवत पूजा व रुद्राभिषेक करने वाले भक्त को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि का आगमन होता है। वही मंदिर में पूजा करवा रहे ब्राह्मणों ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का त्योहार हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है।

    वही नाग पंचमी पर लादुगढ स्थित नागदेवता के मंदिरों में मंगलवार को भारी एकत्रित हो कर नाग देवता की पूजा किया गया। वही लादुगढ़ पंचायत के मुखिया किरण देवी,मेला कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर शाह, कोषाध्यक्ष दिनेश राय ग्रामीण मनोज कुमार राय,अजीत कुमार, दीपक कुमार, रजनीश कुमार,मनोज यादव, अखिलेश यादव, विकास कुमार, कुंदन यादव,विष्णु देव यादव, राजू कुमार ने बताया कि यहां पर लगभग 73 साल से नाग पंचमी अवसर पर भव्य मेला लगते आ रहा हैl लादूगढ़ पंचायत में लगने वाले मेला में आसपास के लगभग आधा दर्जन गांव के आदमी माता के दर्शन करने आते हैंl यहां पर काफी धूमधाम से प्रत्येक वर्ष मेला लगाया जाता हैl

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together