लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/नगर पंचायत जानकीनगर अन्तर्गत झालीघाट में कृषि फीडर विद्युत कनेक्शन नही दिया जा रहा है। किसान कृषि फीडर विद्युत कनेक्शन के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।

विज्ञापन
पीड़ित किसान सीताराम यादव ने कहा कि मैंने डेढ़ वर्ष पहले कृषि फीडर विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया, लेकिन कनेक्शन नही मिला। पुनः नौ महीना पहले आवेदन दिया, लेकिन तरह तरह के बहाने बनाकर अभी तक मुझे कनेक्शन नही मिला है। मामले में बनमनखी अनुमंडल में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज किया।लेकिन सात सुनवाई के पश्चात भी न्याय नही मिला।
वहीं बिजली विभाग के जेई अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि अगर किसी किसान को कनेक्शन नहीं मिल रहा है तो वे आवेदन के साथ मेरे पास आ सकते हैं।उनके समस्या का हल जल्द कर कनेक्शन दे दिया जाएगा।
Comments are closed.