Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

18 दिन बाद भी ठगी मामले में सिंहेश्वर पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस। महापंचायत में पुलिस के खिलाफ बनी आंदोलन की  रणनीति

- Sponsored -

मधेपुरा/ सिंहेश्वर के लालपुर में महादलित महिलाओं से डेढ़ करोड़ की ठगी मामले को लेकर महापंचायत बुलाई गई। जिसमे  विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। बैठक में इस मामले में पुलिस की संवेदनहीनता और दोषियों पर एफआईआर नही किए जाने के विरोध में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई ।

महापंचायत में उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि महादलित महिलाओं से डेढ़ करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आए 18 दिन हो चुके है लेकिन अभी तक कोई करवाई नही होना  सिंहेश्वर पुलीस के मंशा पर संदेह पैदा कर रहा है।  जबकि सुपौल जिले के सिमरही राघोपुर में 8 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आते ही दूसरे दिन ही एफआईआर दर्ज हो गया । जबकि इस मामले में 18 दिन पूर्व आवेदन दिए जाने के वाबजूद अभी तक किसी भी प्रकार की जांच पड़ताल या कार्यवाई नही होना संदेहास्पद है । उन्होंने कहा की केवल कहने भर की बिहार में सुशाशन की  सरकार है जबकि आम जनता शासन से ही परेशान है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पुलिस कमजोड़ो के साथ हो रहे अन्याय पर मूकदर्शक बनी हुई है । महादलित महिलाओ पर फाइनेंस कंपनियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

महापंचायत में राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी बिनीता भारती ने कहा मधेपुरा से सटे पड़ोसी जिला सुपौल के सिमराही राघोपुर में 13 महिला से ग्रुप लोन के नाम पर 8 लाख रुपया ठगी होने पर थाना में तुरंत केस दर्ज कर लिया गया। लेकिन सिंहेश्वर थाना के लालपुर सरोपट्टी पंचायत में 56 महादलित महिलाओं से एक करोड़ 56 लाख की ठगी मामले में एफआईआर करने में पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं। इनके लिए अलग से कानून बनेगा। आखिर किस दवाब में पुलिस कार्य कर रही है। कहीं ऐसा तो नहीं पीड़ित को महादलित होने की सजा मिल रही है। इसलिए थाना में केस नहीं हो रहा चूंकि पीड़ित महादलित है।राजद नेत्री ने कहा कि  बिहार के डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर डेढ़ करोड़ की ठगी से अवगत कराएंगे। इंसाफ के लिए भटक रही इन महादलित महिलाओं को न्याय दिलाने तक हम चुप नहीं बैठेंगे।

महापंचायत के बाद रविवार को विभिन्न संगठनों ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री, डीजीपी, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एसपी संदीप सिंह को मामले से अवगत कराया है। इसमें राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने पत्र में कहा कि महादलित परिवारों को न्याय नहीं मिला तो वे लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे। निशांत ने पत्र में कहा है कि सिंहेश्वर थाना के लालपुर सरोपट्टी में 56 महादलित महिलाओं के नाम पर अलग अलग फाइनेंस कंपनी में फर्जी तरीके से लगभग  डेढ़ करोड़ की निकासी कर ली गई है। पीड़ित महिलाएं 18 दिनों से न्याय की उम्मीद लगाए दर – दर भटक रही है। लेकिन हैरत करने वाली बात यह है कि अभी तक सिंहेश्वर थाने में पीड़ित महिलाओं की फरियाद नहीं सुनी गई और ना ही पीड़ित के आवेदन पर  एफआईआर दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस डेढ़ करोड़ की हेराफेरी में शामिल शातिर ठग और विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर व सीएसपी संचालक के खिलाफ  सिंहेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तो मजबूरन हमें सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होना होगा । साथ ही  कहा कि राजद परिवार पीड़ित महादलित  महिलाओं  के साथ मजबूती से खड़ा है। इस मामले में पुलिस प्रशासन की संवेदनहिता दोषियों के मनोबल को बढ़ा रहा है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.